दुर्ग में भाजपा का चुनावी केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जमकर हंगामा हुआ. टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने कुर्सी फेंककर विरोध जताया.
दुर्ग – दुर्ग में भाजपा का चुनाव केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जमकर हंगामा हुआ. टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने कुर्सी फेंककर विरोध जताया. दिलचस्प बात ये है कि बैठक में चुनाव प्रभारी समेत कई बड़े बीजेपी नेता शामिल थे. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल आज भिलाई नगर निगम चुनाव को लेकर सुपेला गदा चौक पर भाजपा ने चुनावी केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. बैठक में सारे भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. बैठक में चुनाव प्रभारी राजनांदगांव भाजपा सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल थे.
टिकट न मिलने से नाराज भाजपा प्रत्याशी ने फेंकी कुर्सी
इस दौरान पार्षद उम्मीदवारों को टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने के टिप्स दिए जा रहे थे. दूसरी तरफ असंतुष्ट भाजपा नेताओं को संतुष्ट करने के लिए मान मनोव्वल भी किये जा रहे थे. इसी दौरान वार्ड 65 सेक्टर 10 में रहने वाली भाजपा नेत्री सुमन उन्नी ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर मंच पर बैठे बड़े नेताओं के सामने ही हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने रखी कुर्सी को उठाकर भी फेंक दिया. हंगामे का नजारा देखकर कुछ भाजपा नेताओं ने मीडिया के कैमरे को कवरेज करने से रोकने की भी कोशिश की.
असंतुष्ट कार्यकर्ता निकाय के चुनाव में कहीं पड़ न जाएं भारी
6 दिसंबर यानी कल नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन भर चुके प्रत्याशियों के नाम वापसी का अंतिम दिन है. ऐसे में पार्षद के टिकट से वंचित किए गए उम्मीदवारों को भाजपा के बड़े नेता मनाने में जुट गए हैं. टिकट वितरण के दौरान असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने में पार्टी बड़े नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अंसतुष्ट कार्यकर्ता बागी तेवर ना अपना लें और नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा की हार का कारण न बन जाएं.