Home छत्तीसगढ़ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन नहीं हुए तो बागेश्वर धाम में ही...

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन नहीं हुए तो बागेश्वर धाम में ही गड़ा दिया झंडा, खरीदी लाखों की जमीन और बनाने लगा भवन

46
0

कोरबा – पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिए लोग इतने उत्सुक हैं कि अपना सबकुछ छोड़कर बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इनमें कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो कई दिनों तक तंबू गाड़कर उनके दर्शन का इंतजार करते है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है।

पंडित शास्त्री की एक झलक पाने के लिए भक्त दूर-दूर से बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इनमे से जिसे सौभाग्य मिलता है, उसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री खुद बुलाते हैं और उनकी पीड़ा को दूर करते हैं। कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो दर्शन किए बगैर वापस लौट गए। इनमें से एक भक्त ऐसा भी हैं, जिसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन नहीं हुए तो उसने बागेश्वर धाम में ही झंडा गाड़ दिया।

उसने लाखों रूपए की जमीन बागेश्वर धाम में खरीदी और अब भवन निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया है। पंडित शास्त्री का यह भक्त सुर्खियों में है। विश्वजीत सरकार नाम का भक्त पिछले वर्ष जनवरी में बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचा था, लेकिन यहां पहुंचने के बाद कई दिनों तक शास़्त्री जी से मिलने का प्रयास करता रहा, लेकिन दर्शन नहीं हुए। पिछले साल जनवरी में धाम के एक सेवादार ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया था। जिसके बाद बाबा के दर्शन न कर पाने से नाराज होकर उन्होंने गांव गढ़ा में 25 लाख की जमीन खरीद ली। अब इस 5 हजार वर्ग फ़ीट की जमीन पर घर बना रहा है। विश्वजीत बताते हैं कि अब वे हर रोज बागेश्वर धाम के दर्शन कर सकेंगे।

वहीं आपको बता दें कि हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकबार फिर से एक्टिव हो गए हैं। अपने इस अभियान को और भी मजबूती देने के लिए वे बागेश्वर धाम गांव गढ़ा में 7 दिन का धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं। इस दौरान गढ़ा में देश विदेश के तमाम संतो महात्माओ की मौजूदगी में हनुमत कथा और हवन आदि अनुष्ठान होंगे।