इस्लामाबाद – आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. न्यूज़ एजेंसी ने स्थानीय मीडिया की एक खबर के हवाले से बताया कि देश में चिकन और चिकन मांस की कीमतों में कराची शहर समेत पूरे पाकिस्तान में तेजी से वृद्धि हुई है.
समा टीवी ने बताया कि कराची में चिकन की मौजूदा कीमत 490 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि मुर्गे के मांस की कीमत 720 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. समा टीवी ने बताया कि कीमतों में यह बढ़ोतरी फीड की कमी के कारण कई पोल्ट्री व्यवसायों के बंद होने के कारण हुई है.
पोल्ट्री व्यवसाय के मालिकों ने आसमान छूती कीमतों के पीछे फीड की कमी को कारण बताया है. रिपोर्ट में बताया गया कि कराची में एक किलोग्राम पोल्ट्री मांस 720 रुपये में बिक रहा है. समा टीवी ने बताया कि रावलपिंडी, इस्लामाबाद और कुछ अन्य शहरों में चिकन की कीमत भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, एक किलोग्राम पोल्ट्री मांस 700-705 रुपये में बेचा जा रहा है. इस बीच, देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर लाहौर में मुर्गे के मांस की कीमत 550-600 रुपए प्रति किलो के बीच चल रही है. ये बढ़ती कीमतें कई उपभोक्ताओं के लिए चिंता का कारण रही हैं, जो प्रोटीन के मुख्य स्रोत के रूप में चिकन पर भरोसा करते हैं.
चाय के दाम ने भी छुड़ाए पसीने
जैसा कि पाकिस्तान एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुजर रहा है, नकदी की तंगी वाले देश में काली चाय (Black Tea) की कीमत पिछले 15 दिनों में 1,100 रुपये से बढ़कर 1,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. एक रिटेलर ने बताया कि एक प्रमुख ब्रांड ने 170 ग्राम दानेदार और इलायची पैक की कीमत 290 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये और 350 रुपये कर दी है. 900 और 420 ग्राम पैक की कीमत अब 1,350 रुपये और 550 रुपये के मुकाबले 1,480 रुपये और 720 रुपये है. अन्य पैकर्स भी दाम बढ़ाने के लिए तैयार हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफपीसीसीआई) की चाय पर स्थायी समिति के संयोजक जीशान मकसूद ने कहा कि आयात इस समय संकट में है, जिससे मार्च में भारी कमी हो सकती है.