Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थानेदार बना भाजपाई, सेवानिवृत्ति के 7 दिन...

Chhattisgarh: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थानेदार बना भाजपाई, सेवानिवृत्ति के 7 दिन बाद बोधन साहू ने ली सदस्यता

48
0

राजिम – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रिटायर्ड थानेदार बोधन साहू ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बोधन साहू सात दिन पहले ही पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। फिंगेश्वर में जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने जय श्री राम के नारों के बीच बोधन साहू को भगवा गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी में प्रवेश दिलाया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित, मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

बोधन साहू ने कहा कि, सेवानिवृत्त होने के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना चाहते थे। इसके लिए उन्हें भाजपा से बेहतर कोई पार्टी नहीं लगी। साहू ने कहा कि, भाजपा की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से वे काफी प्रभावित हैं। सर्वधर्म और समभाव की भावना रखने वाली भाजपा से जुड़कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।