भारत जोड़ो यात्रा के बाद होने जा रही कांग्रेस की पहली बड़ी बैठक, वेणुगोपाल बोले- गेमचेंजर होगी
रायपुर – कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को दावा किया कि 24 फरवरी से रायपुर में होने वाला पार्टी का तीन दिवसीय 85वां पूर्ण अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए ‘‘महत्वपूर्ण’’ साबित होगा. वेणुगोपाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-पवन बंसल और तारिक अनवर के साथ नवा रायपुर में राज्योत्सव स्थल पर आयोजित होने वाले पूर्ण अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंचे.
वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहां 24 से 26 फरवरी तक होने वाले पूर्ण अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने आए हैं. यह अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है.’’ उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘भाजपा देश में केवल झूठ फैला रही है. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में भी बात की. यात्रा देश के सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलनों में से एक बन गई है. भाजपा इसके खिलाफ थी.’’
रविवार को रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे वेणुगोपाल, बंसल और अनवर का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके कैबिनेट सहयोगी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने उस स्थल का दौरा किया, जहां कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. देश भर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी के तीन दिवसीय अधिवेशन में भाग लेंगे.