Home छत्तीसगढ़ ठगी का अजब-गजब मामला, कलेक्टर बन ठग ने सरपंच को किया फोन,...

ठगी का अजब-गजब मामला, कलेक्टर बन ठग ने सरपंच को किया फोन, निर्माण कार्य केलिए मांगे रुपये

22
0

कवर्धा – जिले में ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है। सहसपुर-लोहारा ब्लाक के ग्राम पंचायत कंटगीकला सरपंच के फोन पर अज्ञात आरोपित ने कलेक्टर बनकर फोन किया। इसके बाद आरोपित ने निर्माण कार्य के एवज में रुपये भी मांगे है। इस मामले को लेकर सरंपच ने सिंघनपुरी थाना में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में कबीरधाम एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि सिंघनपुरी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। संबंधित सरंपच द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच चल रहीं है। जल्द ही आरोपित हमारे पकड़ में होगा।

मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ग्राम जुनवानी निवासी ग्राम पंचायत कंटगीकला सरपंच चंद्रनारायण साहू ने अपने आवेदन में बताया है कि 20 नवंबर को करीब दोपहर 3 बजे उनके मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9315017155 में फोन करके कहा कि मैं कलेक्टर बोल रहा हूं। निर्माण कार्य के एवज में पैसे की मांग की गई। रुपए को पेमेंट आनलाइन के लिए क्यूआर कोड भी भेजे, जो यूपीआई आईडी 7982813036646 व पेटीएम दिनेश अजगले के नाम से हैं। इस पूरी घटना की जानकारी थाना में दी गई। थाना द्वारा अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नबंर 9315017155 का धारक दिनेश अजगले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्षेत्र के अन्य सरपंचों के पास भी फोन आया

इसी प्रकार ग्राम पंचायत सुरजपुरा के सरपंच के पुत्र नीलकंठ मेरावी के मोबाइल पर भी इसी नंबर 9315017155 से कलेक्टर बोलकर फोन किया गया। संबंधित आरोपित द्वारा कलेक्टर बोलकर रुपए की मांग की गई। इस मामले को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अपने साइबर विंग से जांच करा रही हैं।

 

 

 

 

 

 

 

मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ग्राम जुनवानी निवासी ग्राम पंचायत कंटगीकला सरपंच चंद्रनारायण साहू ने अपने आवेदन में बताया है कि 20 नवंबर को करीब दोपहर 3 बजे उनके मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9315017155 में फोन करके कहा कि मैं कलेक्टर बोल रहा हूं। निर्माण कार्य के एवज में पैसे की मांग की गई। रुपए को पेमेंट आनलाइन के लिए क्यूआर कोड भी भेजे, जो यूपीआई आईडी 7982813036646 व पेटीएम दिनेश अजगले के नाम से हैं। इस पूरी घटना की जानकारी थाना में दी गई। थाना द्वारा अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नबंर 9315017155 का धारक दिनेश अजगले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।