Home देश सोना-चांदी को लेकर बजट में बड़े ऐलान, गोल्ड 58 हजार के करीब,...

सोना-चांदी को लेकर बजट में बड़े ऐलान, गोल्ड 58 हजार के करीब, चांदी 70 हजार के पार

39
0
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम 58 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं. वहीं चांदी की कीमत 70 हजार रुपये के पार कर गई है.

नई दिल्ली – Budget 2023 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में सोना और चांदी को लेकर बड़े ऐलान कर दिए हैं. बजट में गोल्ड कंपोनेंट और सिल्वर प्रोडक्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा कर दिया गया है. डायरेक्ट गोल्ड सिल्वर की इंपोर्ट ड्यूटी में कोई फेरबदल ​नहीं किया है. जिसके असर से भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम 58 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं. वहीं चांदी की कीमत 70 हजार रुपये के पार कर गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बजट में सोना और चांदी को लेकर किस तरह के ऐलान हो गए हैं और उसका असर सोना और चांदी के दाम में कितना पड़ा है.

बजट में ये हुए हैं ऐलान
  1. गोल्ड कंपोनेंट जैसे अनरफ और सेमी मैन्युफैक्चर्ड फॉर्म वाले गोल्ड कंपोनेंट की इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
  2. वहीं सिल्वर डोर जिसे सिल्वर रॉड भी कहा जाता है में इंपोर्ट ड्यूटी को 6.1 फीसदी से बढ़ाकर से 10 फीसदी कर दिया गया है.
  3. गोल्ड सिल्वर आर्टिकल्स जैसे गोल्ड और सिल्वर फ्रेम, या फिर दूसरे सामान में इंपोर्ट 20 से 25
सोने के दाम पर क्या पड़ा असर
  1. बजट में इन ऐलान के बाद सोने की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार 665 रुपये बढ़कर 57855 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं.
  2. कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 57950 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर भी पहुंचे.
  3. वैसे आज सोने के दाम 57150 रुपये पर ओपन हुए थे और एक दिन पहले सोने की कीमम 57190 देखने को मिली थी.
चांदी की कीमत में असर
  1. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में वायदा बाजार में 1 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.
  2. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट चांदी की कीमत 1159 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 69,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
  3. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 70,152 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंची.
  4. वैसे आज चांदी 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी और 68,613 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी आई थी.