भोपाल – राज्य शासन ने शासकीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा किया है।कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अढ़तीस प्रतिशत हो गया हैभोपाल । मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को का मंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ाया गया है। उन्हें 1 जनवरी 2023 से 38% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के उप सचिव ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पिछले 22 अगस्त 2022 को जारी परिपत्र में शासकीय सेवकों को 1 अगस्त 2022 ( भुगतान माह सितंबर 2022 ) से सातवें वेतनमान में 34% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।