Home छत्तीसगढ़ कॉलोनी की छठवीं मंजिल से गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत,...

कॉलोनी की छठवीं मंजिल से गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत, पतंग उड़ाने के लिए चढ़ा था 6वीं का छात्र

32
0

जगदलपुर – कॉलोनी की छठवीं मंजिल से गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पतंग उड़ाने के लिए छत पर चढ़ा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। आसपास के लोग परिजनों के साथ उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।

शहर की लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जतिन सराफ (12) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में कक्षा छठवीं का छात्र था। उसने मंगलवार दोपहर अपनी मां से कहा कि वह पतंग उड़ाने के लिए छत पर जा रहा है। इसके बाद अचानक से जतिन छत से नीचे जा गिरा। आसपास के लोगों ने देखा तो जतिन को उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

वहां डॉक्टरों ने बताया कि चोट लगने के कारण ज्यादा खून बह गया है। उसके लिए ब्लड की जरूरत थी। इसे लेकर  सामाजिक संगठनों की मदद से रक्त का इंतजाम किया गया, लेकिन उसे चढ़ाने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों को आशंका है कि पतंग उड़ाने के दौरान बच्चे का बैलेंस बिगड़ गया होगा। इसके चलते वह नीचे आ गिरा।