युक्तिरानी के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसके ससुर व उसकी ननद समेत पति उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ माह पहले ही युक्ति रानी को रवि लेकर अलग रहने आ गया था। पर उसकी प्रताड़ना का दौर खत्म ही नहीं हो रहा था।
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की बहू और बैंक मैनेजर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मृतका का पति भोपाल से ट्रेनिंग कर लौटा था और रात में खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में पुलिस ने मृतका युक्तिरानी के पति रविकांत महिलांगे, ससुर जीआर महिलांगे, ननद सुप्रिया महिलांगे, अनु महिलांगे को गिरफ्तार किया है. मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें सबसे माफी मांगते हुए अच्छे से रहने की बात लिखी थी. वहीं मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस मामले में सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई की है.