डोंगरगांव – कहते हैं न किस्मत बदलते देर नहीं लगती…ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। जी हां छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव में खुदाई के दौरान पुराना खजाना मिला है। बताया जा रहा है कि नल जल योजना के तहत पाइपलाइन लगाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान खुदाई करने वालों के हाथ एक पुराना मटका लगा। जब मटका खोलकर देखा गया तो सबके होश उड़ गए। मटके में 65 चांदी के सिक्के और पुराने कुछ अवशेष पाए गए। इस बात की जानकारी पुरतत्व विभाग ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है।
पुरातत्व विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बाजार-नवागांव (ग्राम पंचायत बड़गांव-चारभाठा) डोंगरगांव विकासखंड जिला राजनांदगांव से नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाते समय 65 रजत (चांदी) के सिक्के व अन्य पुरावशेष एक मटके से प्राप्त हुए हैं । प्राप्त सामग्री को डोंगरगांव थाने में जमा किया गया।
डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विवेक आचार्य संचालक पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर के निर्देशन में विभागीय दल जिसमें डॉ. प्रताप चन्द्र पारख उप-संचालक, डॉ. वृषोत्तम साहू उत्खनन सहायक एवं डॉ. राजीव मिंज तथा डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा डोंगरगांव थाना प्रभारी बरेठ के पास जमा पुरावशेषों व प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया।