रायगढ़ – खरसिया के कुनकुनी में हो रही सार स्टील पावर प्रा. लिमिटेड की जन सुनवाई के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गयी मौके पर मौजूद पुलिस ने लाश को पी एम के लिये खरसिया अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक ग्रामीण का नाम गौरी शंकर पटेल बताया जा रहा हैं जो दर्रा मुडा़ का रहने वाला था ग्रामीण की आज खरसिया में पेशी थी जिसे अटैंड कर वहा गांव वापस लौट रहा था तभी दोस्त के साथ वह कुन कुनी में हो रही इस प्लांट की जन सुनवाई को देखने रुक गया जहां अचानक वह बेहोश हो कर गिर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी बताया जा रहा हैं की युवक को दिल का दौरा पडा़ था जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी इस जन सुनवायी पहले से ही विवादस्पद बनी हुयी हैं जिस जमीन पर यह स्टील प्लांट लगाया जा रहा हैं उसकी रजिस्ट्री को कमिश्नर व्दारा रद्द कर दिया गया है ।
कुनकुनी की 300 एकड़ की यह जमीन बेनामी खरीद की जीती जागती मिशाल हैं जो एक गरीब आदिवासी के नाम पर खरीदी गयी थी सोशल एक्टिविस्ट राजेश त्रिपाठी ने इस जन सुनवाई को प्रायोजित करार दिया था जिसके लिये प्लांट मालिक ने कुछ युवको को सिखा पढा़ के सर्मथन में बोलने के लिये तैयार किया गया था ताकी जन सुनवाई को सफल बताकर अनुमति मिल सकें कल भी इस जन सुनवाई की जगह के नजदीक ट्रेलर से हुये हादसे में तीन युवको की मृत्यु हो गयी थी सार स्टील खरसिया के गुडा़खू फेक्ट्री के मालिक की बतायी जाती हैं जिसके छ.ग.विधानसभा अध्यक्ष चरण दास मंहत से खाससबंध बताये जाते हैं इस जन सुनवाई को सरकार का संरक्षण प्राप्त होने से प्लांट के विवादस्पद होने के बाद भी मंजूरी देने प्रशासन अमादा हैं ।