छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.
अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शुक्रवार से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इसको लेकर प्रदेश भर के बीजेपी के बड़े नेता अंबिकापुर पहुंच रहे हैं. इसी बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को बीजेपी सांसद और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपने काफिले के साथ निकले थे. इसी बीच सरगुजा जिले के उदयपुर थाना इलाके में उनके काफिले में शामिल सेक्योरिटी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
इस दुर्घटना में एक प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए है. सभी घायलों को रात में ही उदयपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद अरुण साव भी अस्पताल में मौजूद रहे. जिन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. घटना उदयपुर थाना इलाके की है.
गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिसकर्मी थे सवार
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अंबिकापुर में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर से यहां आ रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनका काफिला भी मौजूद था. इसी दौरान उदयपुर नर्सरी के पास रात करीब एक बजे सेक्योरिटी की गाड़ीगाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिसकर्मी सवार थे. हादसे में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि अन्य पुलिस जवान रामदेव (44 वर्ष) के कंधे में चोंट लगी है. वहीं प्रदीप (29 वर्ष) के हाथ, पैर, कमर में चोंट लगी है और अनिल पैकरा (32 वर्ष) के सीने, गले और कमर में चोंट आई है.