Home छत्तीसगढ़ मोरबी हादसे पर TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को कोर्ट ने दी जमानत,...

मोरबी हादसे पर TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने थोड़ी देर बाद दूसरे मामले में फिर किया अरेस्ट

13
0

अहमदाबाद – अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने ‘क्राउडफंडिंग’ के जरिये एकत्र धन के कथित दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत देने से इंकार कर दिया है. इंटरनेट के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों से धन जुटाकर किसी परियोजना या उद्म के वित्तपोषण को ‘क्राउडफंडिंग’ कहा जाता है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए.बी. भोजक ने बृहस्पतिवार को सुनाए गए आदेश में कहा कि गोखले के खिलाफ एक ‘‘मजबूत मामला’’ बनता है और एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते वह इस चरण में जमानत पर रिहा होने की सूरत में ‘‘सबूतों के साथ छेड़छाड़’’ कर सकते हैं. इससे पहले, एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पांच जनवरी को गोखले की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था.

अहमदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने इस मामले में गोखले को 30 दिसंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 467 (जालसाजी) के तहत आरोप लगे हैं. अहमदाबाद शहर के एक निवासी की शिकायत पर गोखले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने ऑनलाइन माध्यम से गोखले को 500 रुपये चंदा देने का दावा किया था.