Home छत्तीसगढ़ चिकनपॉक्स का कहर, 12 स्कूली बच्चे सहित 40 चपेट में, जानिए क्या...

चिकनपॉक्स का कहर, 12 स्कूली बच्चे सहित 40 चपेट में, जानिए क्या है लक्षण और बचाव के उपाय

18
0

बालोद – दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना की चौथी लहर का कहर लगातार जारी है। हालात को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चिकनपॉक्स कहर बरपा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां 40 से अधिक मामले चिकनपॉक्स के पाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में 40 से अधिक बच्चे चिकनपॉक्स की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बीमारी से 12 स्कूली बच्चे भी ग्रासित हैं। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और जिले के चंदनबिहरी गांव में अस्थाई कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

क्या है चिकनपॉक्स

यह एयरबोर्न या कहे कि हवा के माध्यम से वायरस से फैलने वाली बीमारी है। इससे शरीर में दाना-दाना, फोड़े जैसे हो जाता है, जो दर्द करता है। यह खतरनाक संक्रामक बीमारियों में से एक है। चिकनपॉक्स एक संक्रामक रोग है यानी वायरल संक्रमण है, जो हर्पीस वेरीसेला-ज़ोस्टर वायरस के कारण होता है।