Home छत्तीसगढ़ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का विवादित बयान, कहा- ‘Sonia Gandhi इटालियन है,...

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का विवादित बयान, कहा- ‘Sonia Gandhi इटालियन है, हर अंतिम अंग्रेज को करेंगे देश से बाहर’

29
0

लखनऊ – भाजपा कांग्रेस के बीच लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर तनाव जारी रहता है। लेकिन कई बार राजनीतिक दलों के कुछ नेता ऐसे हैं जो अपनी सीमाओं को लांघकर विरोधी पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। जी हां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है।

दिनेश प्रताप सिंह  ने कहा है कि ‘सोनिया गांधी  इटालियन हैं। इस देश के नाम पर धब्बा हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम हर अंतिम अंग्रेज को इस देश से बाहर करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘जब कांग्रेस की सरकार बनी तब यह बाहरी महिला (सोनिया गांधी) इस देश के प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं तो उस समय के नेतृत्व और राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने यह कहा किसी बाहरी को इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे।’

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी  को नकार दिया है। जीतने के बाद आज तक कभी वहां के लोगों के बीच नहीं गईं तो यह बाहरी नहीं तो और क्या हैं।’

दिनेश प्रताप सिंह  ने राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने पुजारी और तपस्वी वाले बयान पर कहा, ‘देश के पुजारियों ने ही इस देश को बनाया है। इन बाहरी लोगों को यहां के संस्कार के बारे में कुछ नहीं पता। उनकी उम्र 50 साल हो गई है, लेकिन बहन के गाल पर चुम्मी लेते हैं जिससे प्रियंका गांधी भी असहज महसूस करती हैं। ऐसा व्यक्ति क्या इस देश की संस्कृति के बारे में बताएगा। इन लोगों को शर्म आना चाहिए।’