बिलासपुर – भाजपा के पोस्टर से रमन सिंह की फोटो गायब होने के मामले में भी अब सियासत होने लगी है। बिलासपुर भाजपा कार्यालय के सामने लगाये गए पोस्टर से पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता डॉ रमन सिंह का पोस्टर गायब है।
यह पोस्टर आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के स्वागत में भाजपा नेताओ का पोस्टर लगाया गया है। डॉ रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । पोस्टर से रमन सिंह का फोटो गायब होने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- रमन सिंह हमारी पार्टी के मार्गदर्शक और वो लोगों के दिलों में रहते हैं, उन्हें पोस्टर में खोजने की जरूरत नहीं है।