Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर उपद्रव में 6 और गिरफ्तार: रमन सिंह ने कहा- दाऊ के...

नारायणपुर उपद्रव में 6 और गिरफ्तार: रमन सिंह ने कहा- दाऊ के इशारे पर आदिवासियों पर बरसाई जा रही लाठियां

23
0
रायपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए बवाल के बाद प्रदेश की सियासत गरम है। एक बार फिर आदिवासी मुद्दे पर जुबानी तीर चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। कहा है कि, दाऊ (भूपेश बघेल) के इशारे पर आदिवासियों पर लाठी बरसाई गई और उन्हें जेल में डाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उपद्रव मामले में छह और गिरफ्तारियों की हैं।
‘ईसाई मिशनरियों की गोद में बैठकर धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे भूपेश’
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह मीडिया को बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही लिखा है कि, ‘दाऊ के इशारे पर आदिवासियों पर लाठी बरसाई जा रही हैं, उन्हें जेल में डाला जा रहा है। ईसाई मिशनरियों की गोद में बैठकर भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा देते हुए आदिवासियों की संस्कृति मिटाने और छत्तीसगढ़ के अस्तित्व को खत्म करने में लगा हुआ है।’
रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
‘ईसाई मिशनरियों की गोद में बैठकर धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे भूपेश’
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह मीडिया को बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही लिखा है कि, ‘दाऊ के इशारे पर आदिवासियों पर लाठी बरसाई जा रही हैं, उन्हें जेल में डाला जा रहा है। ईसाई मिशनरियों की गोद में बैठकर भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा देते हुए आदिवासियों की संस्कृति मिटाने और छत्तीसगढ़ के अस्तित्व को खत्म करने में लगा हुआ है।’
चर्च में तोड़फोड़, एसपी और जवानों पर हमले में गिरफ्तारी
पुलिस ने नारायणपुर में चर्च में तोड़फोड़, एसपी और जवानों पर हमले मामले में फिर गिरफ्तारी की है। अभी तक उपद्रव मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में निरंजन करंगा, रमेश पोटाई, सुकमन नेताम, लहरू राम नेताम, मंगउ राम कावड़े और राजु राम दुग्गा शामिल हैं।
आईजी ने कहा- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर रखें नजर
दूसरी ओर नारायणपुर में हुए उपद्रव और फिर बंद को देखते हुए आईजी सुंदरराज पी. और जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारी सहित विभिन्न वर्गों के साथ बैठक ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि नारायणपुर में शांति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। दावा किया गया कि अभी जिले में स्थित कंट्रोल में है।
चर्च में हुई थी तोड़फोड़, पुलिस पर किया गया था हमला
धर्मांतरण के विरोध में सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोग प्रदर्शन के लिए बखरूपारा में एकत्र हुए थे। इस दौरान भीड़ ने चर्च पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। चर्च के पीछे स्थित स्कूल को भी नहीं छोड़ा। स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ ने हमला किया। स्कूल में भी तोड़फोड़ की गई। टीचरों ने बच्चों को बचाने के लिए अंदर बंद कर दिया। एसपी समझाने पहुंचे तो उपद्रवियों ने हमला कर उनका ही सिर फोड़ दिया था।