दुर्ग – छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर हंगामा जारी है। अब नया विवाद भिलाई में उठ गया है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान पादरी को बुलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी। इसका पता चलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और नारेबाजी शुरू हो गई। हिंदू संगठनों का आरोप है कि आसपास के लोगों को बुलाया गया और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए लालच दिया गया। फिलहाल खुर्सीपार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धर्म परिवर्तन कर चुके सिक्ख परिवार पर आरोप
खुर्सीपार इलाके में रहने वाले एक सिक्ख परिवार कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गया था। उस परिवार की ओर से शनिवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें आसपास के लोगों को भी बुलाया गया। वहीं एक पादरी भी पहुंचे थे। आरोप है कि गृह प्रवेश की आड़ में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसकी जानकारी बस्ती वालों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को दे दी।
कार्यक्रम रद्द कराया, टेंट हटवाया
बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और लोग वहां एकत्र हो गए। उन्होंने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कार्यक्रम को रद्द करा दिया और वहां लगा टेंट हटवा दिया। घंटों नारेबाजी चलती रही। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों का कहना था कि शिकायत मिल रही थी कि सिक्ख परिवार का लड़का मनजीत धर्मांतरण के लिए लोगों पर दबाव बना रहा है।
कभी भी बिगड़ सकता है माहौल
विश्व हिंदू परिषद के नेता रतन यादव ने आरोप लगाया कि, अपने मकान के गृह प्रवेश के लिए बाहर से पादरी बुलाया और आसपास के लोगों को प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया। उन्होंने कहा कि नारायणपुर में जो हुआ है, उसके बाद अब यहां भी इस तरह का षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस इसे रोके। जनता में इसे लेकर आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसे नहीं रोका गया तो माहौल कभी भी बिगड़ सकता है।