Home छत्तीसगढ़ काशी की तर्ज पर होगी खारुन गंगा मैया और हटकेश्वरनाथ महादेव की...

काशी की तर्ज पर होगी खारुन गंगा मैया और हटकेश्वरनाथ महादेव की महाआरती, कल उमड़ेगा आस्था का सैलाब

13
0
करणी सेना छत्तीसगढ़ की ओर से 6 जनवरी यानी कल शाम 5 बजे महादेवघाट स्थित खारुन गंगा मैया और हटकेश्वरनाथ महादेव की महाआरती की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। करणी सेना के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और उत्साह देखा जा रहा है। 

रायपुर – करणी सेना छत्तीसगढ़ की ओर से 6 जनवरी यानी कल शाम 5 बजे महादेवघाट स्थित खारुन गंगा मैया और हटकेश्वरनाथ महादेव की महाआरती की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। करणी सेना के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और उत्साह देखा जा रहा है।

काशी की गंगा आरती की तर्ज पर महादेव घाट में खारुन गंगा मैया और हटकेश्वरनाथ महादेव की महाआरती की जाएगी। करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ की ओर से पूर्णिमा की संध्या पर खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों यानी गुरुवार को कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की गई।  हर महीने की पूर्णिमा को होगी महाआरती  
तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम का सिलसिला गत 8 दिसंबर 2022 पूर्णिमा की संध्या से प्रारंभ हुआ है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के काशी की ही तर्ज पर महादेव घाट रायपुर में प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को इस भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इससे न सिर्फ सनातन चेतना का विकास होगा बल्कि हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों में एकता का भाव भी जागृत होगा। यह समाज की प्रगति की नई दिशा में सहायक सिद्ध होगा।