नई दिल्ली – भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। भारत में ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट XBB.1.5 देखा गया है। देश में इस महामारी के 5 केस सामने आ चुके है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, भारत में XBB वेरिएंट के 6 महीने से कम समय में 40 फीसदी से ज्यादा मामले आ चुके है। अमेरिका में तबाही मचाने वाले इस वेरिएंट से क्या भारत में लोगों को डरने की जरुरत है? आइए जानते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में गुरुवार को कोविड संक्रमणों में मामूली वृद्धि देखी गई है। सूत्रों ने कहा कि हवाई अड्डों, बंदरगाहों, भू बंदरगाहों पर 24 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान 11 प्रकार के कोरोना वेरिएंट मिले हैं।
भारत में जहां एक तरफ XBB ने चिंता बढ़ा रखी है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के वैरिएंट BA.2.75 ने भी सबको डरा रखा है। हालांकि, इस दौरान बीमारी की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। ऐसे में अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत ने बचाव के लिए कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।