Home छत्तीसगढ़ साल और महीना बदला लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ, जन अधिकार महारैली को...

साल और महीना बदला लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ, जन अधिकार महारैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कही ये बात

25
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में नए साल के साथ साथ चुनावी साल भी कदम रख चुका है। नए साल की शुरूआत के साथ कांग्रेस भी अपनी शक्ति दिखाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने पहली बार प्रदेशभर में जन अधिकार महारैली निकाली। रैली में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।

जन अधिकार महारैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस की महारैली में CM भूपेश बघेल ने कहा साल और महीना बदला लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ। राज्यपाल आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं की। आज इस पर केवल राजनीति कर रही है। CM ने कहा आरक्षण के मुद्दे को हम जन-जन तक बताएंगे। केंद्र सरकार कई मुद्दों पर अडंगा डाल रही है। CM भूपेश बघेल ने कहा न डरेंगे,न झुकेंगे

हीं मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा राज्यपाल को अपने पद को छोड़ देना चाहिए।एकात्म परिसर से राजभवन चल रहा है। कांग्रेस महारैली में मंत्री कवासी लखमा ने कहा सोचे थे राज्यपाल आदिवासियों से प्यार करेगी लेकिन आदिवासी राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं की बल्कि राजभवन को थानागुड़ी बना दी है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा BJP की औकात नहीं, आरक्षण को खत्म कर सकें।