Home छत्तीसगढ़ धर्मांंतरण – भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम को हिरासत में

धर्मांंतरण – भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम को हिरासत में

28
0

नारायणपुर –  नारायणपुर जिला मुख्यालय में धर्मांतरण को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है। सोमवार को को हिंसा के बाद मंगलवार को पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है। इस बीच एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। कैथोलिक चर्च में मूर्तियां तोड़ने के बाद साढ़े चार लाख रुपये लूटकर ले जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस घटना के बाद चर्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं एडका थाना क्षेत्र के बंडापाल गांव में स्थित चर्च में रात में तोड़ फोड़ हुई है। घर वापसी अभियान के दौरान पीड़ित 130 बेदखल परिवारों को इनडोर स्टेडियम में प्रशासन ने शरण दी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मोर्चा संभाल रखा है। वे नारायणपुर में नाइट कैम्प कर मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।

उधर इस वारदात के बाद पुलिस ने भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम को हिरासत में ले रखा है। इनके साथ करीब एक दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के वीडियो फुटेज देखकर पुलिस आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है। इधर सर्व आदिवासी समाज ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते आंदोलन में सर्व आदिवासी समाज का नाम लेने पर आपत्ति जताई है।