news chhattisgarh. Co.in 3 January 2023 रायपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।
इस मामले को लेकर आदिवासियों पर हमले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- धर्मांतरण करने वालों के हौसले कांग्रेस के संरक्षण की वजह से इतने बुलंद हैं कि अब वो हिंसक हो चले हैं। लाठी-डंडों के सहारे जबरन धर्मांतरण करा रहे हैं। अब प्रदेश में धारदार हथियारों से हमला करके आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे हैं।
साव ने कहा बस्तर में धर्मांतरण के खेल पर जब सुकमा एसपी ने चिट्ठी लिखी थी, तब कांग्रेस उसे झुठला रही थी। अब उसी धर्मांतरण के लिए एसपी पर पथराव हुआ है,अब क्या बोलेगी कांग्रेस ? कांग्रेस ने प्रदेश की शांत फिजा में जहर घोल दिया है।