हरियाणा – महिला कोच ने खेल मंत्री के संदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। महिला ने संदीप सिंह पर छेड़खानी और उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय पुलिस प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला जूनियर कोच ने कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके खेल मंत्री संदीप सिंह पर उन्हें परेशान करने और अपनी सरकारी कोठी में बुलाकर छेड़खानी करने के आरोप लगाए थे।
पीड़िता ने बताया है कि संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसको संदेश भेजकर डॉक्यूमेंट के बहाने से अपने घर में बुलाया । जब महिला उनसे मिलने पहुंची तो वो उसके साथ ऑफिस में बैठने नहीं चाहते थे, क्योंकि वहां कैमरे लगे हुए हैं । उसके बाद उसे केबिन ले गए । वहां मंत्री ने महिला से कहा तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हे खुश रखूंगा।
खेल मंत्री ने कोच के साथ बदतमीजी की। यही नहीं मंत्री ने महिला से कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने इनको ऊपर लेवल तक पहुंचाया है। महिला कोच ने मंत्री संदीप पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री संदीप सिंह ने उससे छेड़छाड़ की। इस दौरान महिला कोच की टी-शर्ट फट गई। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर बाहर गई।