धमतरी – लेह लद्दाख सीमा पर खरेंगा निवासी 24 वर्षीय जवान मनीष नेताम सेना के मराठा रेजीमेंट में तैनात थे। माइनस 30 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहे जवान मनीष की 28 दिसंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, तो सेना के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। जवान मनीष नेताम का शव 31 दिसंबर को धमतरी पहुंचेगा, जहां गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। आर्मी जवान मनीष नेताम के निधन की खबर से खरेंगा में शोक है। एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अफसरों ने गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार की तैयारी देखी। परिजनों से मुलाकात की।
मनीष नेताम के पार्थिव शरीर को खरेंगा पहुंचने के बाद अंतिम दर्शन के लिए गांव के स्कूल में रखा जाएगा, जहां उपस्थित जनों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि दी जाएगी। राष्ट्रीय धुन पर उनकी शव यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेंगी। शनिवार 31 दिसंबर को होने वाले अंत्येष्टि में सभी ग्रामीण शामिल होंगे, इसलिए एक दिन के लिए वे अपना कृषि सहित अन्य कार्य बंद रखेंगे।