Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे...

पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

43
0

नई दिल्ली –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंच चुके हैं।PM Modi Mother Health Live: मां से मिलने यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे पीएम | PM  Modi mother Heeraben Modi gujarat Ahmedabad hospital health update live -  Hindi Oneindia

बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बीमार मां से मिलने अहमदाबाद के  यूएन मेहता अस्पताल पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचकर वे डॉक्टरों से मां के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी ले रहे हैं।
राहुल गांधी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस सांसद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के अहमदाबद में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मंगलवार को पीएम मोदी के छोटे भाई कार दुर्घटना में हुए थे घायल
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रह्लाद मोदी को उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वे सुरक्षित हैं।

कोरोना काल में वैक्सीन लेकर लोगों के बीच उदाहरण पेश किया था
हीराबेन मोदी ने कोरोना काल में उस समय वैक्सीन लिया जब लोग इसे लेने से डर रहे थे। हीराबेन के इस कदम को देखकर समाज में कई लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आए। इतना ही नहीं  वह चुनाव में भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट करती हैं।
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

अस्पताल ने जारी की ताजा रिपोर्ट
यूएन मेहता अस्पताल प्रबंधन ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है।