Home देश सीएम योगी के सामने छात्रा ने दिया भाषण, गृह मंत्री भी देखते...

सीएम योगी के सामने छात्रा ने दिया भाषण, गृह मंत्री भी देखते रहे…

40
0
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को वाराणसी में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
नई दिल्ली – काशी तमिल संगमम के समापन समोराह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत तमाम नेता पहुंचे थे। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में समापन समारोह आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया था। इसी बीच इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें BHU की एक छात्रा सभा को संबोधित कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

छात्रा का नाम नम्रता वर्मा बताया जा रहा है, जो BHU से हिंदी पत्रकारिता में MA कर रही हैं। नम्रता वर्मा के संबोधन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग नम्रता द्वारा उपयोग किये गए शब्दों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिस वक्त नम्रता मंच से संबोधन दे रही थीं, मंच पर सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ तमाम लोग बैठे हुए थे। अमित शाह, आवाज और संबोधन सुनकर नम्रता की तरफ देखने लगे। इस वीडियो को BHU के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@parakh_jinendra यूजर ने लिखा कि नम्रता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हिंदी और तमिल के संगमम पर एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही है। बेहद ओजपूर्ण संबोधन, श्रोताओं और अतिथियों के चेहरे पर भाव देखिए। नम्रता रायपुर, छत्तीसगढ़ से है. @Rahul3724 यूजर ने लिखा कि पराई भाषा के आगे इतना सर झुका लिया है की अपनी मात्र भाषा मीठे स्वर भी ऊपर से चले रहे हैं।

नम्रता के संबोधन को सुनकर मंच पर बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम लोग तालियां बजाने लगते हैं। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को BHU में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर एन रवि, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री एल. मुरुगन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि काशी तमिल संगमम ने दोनों प्राचीनतम संस्कृतियों के बीच विश्वास व प्रेम का एक नया माहौल पैदा करने का काम किया और ये आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई शिक्षा नीति में भाषा व संस्कृति के माध्यम से देश के आध्यात्मिक गौरव और ज्ञान परंपरा के साथ आधुनिक शिक्षा के ज़रिए भारत के छात्रों द्वारा विश्व पटल पर अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।