गरियाबंद – ग्राम हसदा नं 1 के गायत्री मंदिर नीम चौक में पूर्वजों के पुण्य स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत साप्ताहिक महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज चतुर्थ दिवस में अजामिल एवं भक्त प्रह्लाद प्रसंग का पावन चरित्र का वर्णन किया गया।साहू परिवार द्वारा आयोजित भागवत महापुराण के भगवताचार्य पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा (तर्री, नवापारा राजिम) ने ब्यास पीठ से आध्यात्म शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का आह्वान किया।शरीर की सफाई एवं स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है।
कोरोना काल को याद करते हैं कहा कि, यदि नैतिक शिक्षा को स्कूली शिक्षा में पालन कराया होता तो निश्चित रूप से कोरोना का हमारे पावन भारत भूमि कोई असर नहीं पड़ता।साहू परिवार द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भंडारा रखा गया है