Home देश भारत को टेंशन लेने की जरूरत नहीं… चीन में कोरोना के बढ़ते...

भारत को टेंशन लेने की जरूरत नहीं… चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले अदार पूनावाला

32
0
चीन समेत दुन‍िया के कुछ ह‍िस्‍से में एक बार फ‍िर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बार कोरोना का BF.7 वैर‍िएंट खतरनाक रूप से कहर बरपा रहा है। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है क‍ि भारत को अपने व्‍यापक टीकाकरण के कारण घबराने की जरूरत नहीं है।

पुणे (महाराष्ट्र) – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला  ने चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत को अपने व्‍यापक टीकाकरण के कारण इससे घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल पूनावाला के इस बयान से महज एक दिन पहले ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिका और चीन में बढ़ते संक्रमण के मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से जीमोन सीक्वेंसिंग में तेजी लाने और संक्रमित नमूनों में वायरस के किसी भी नए स्वरूप के सामने आने पर नजर और उसका रिकॉर्ड रखने को कहा था।

पूनावाला ने ट्वीट किया है क‍ि चीन से आ रही संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर चिंता का विषय है, लेकिन हमारे व्‍यापक टीकाकरण और बेहतर रिकॉर्ड के मद्देनजर घबराने की जरूरत नहीं है। हमें भरोसा रखना चाहिए और भारत सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। कोविड-19 महामारी के दौरान पुणे में स्थित एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की साझेदारी में कोविशील्ड टीका विकसित कर उसका उत्पादन किया था।

एसआईआई ने प‍िछले साल ही बंद कर द‍िया था उत्‍पादन

दरअसल अक्टूबर में अदार पूनावाला ने कहा था कि एसआईआई ने दिसंबर 2021 में टीके का उत्पादन बंद कर दिया था। उन्होंने बताया था कि उस वक्त उपलब्ध टीके में से करीब 10 करोड़ खुराकों की मियाद खत्म हो गई थी।