Home छत्तीसगढ़ रायपुर के कलिंगा विश्वविद्यालय में बलवा, 3 स्टूडेंस पुलिस हिरासत में…

रायपुर के कलिंगा विश्वविद्यालय में बलवा, 3 स्टूडेंस पुलिस हिरासत में…

32
0

रायपुर – मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में संचालित कलिंगा यूनिवर्सिटी के प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक दूसरे को गुंडों की तरह मारा। प्रथम वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष के छात्रों पर जबरिया विवाद करने का आरोप लगाया है, तो तृतीय वर्ष छात्रों ने उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी में विवाद करने के बाद दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है। दोनों पक्षों के युवक चोटिल हुए है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया है।

सोमवार को हुआ था विवाद
यूनिवर्सिटी के छात्रों का विवाद सोमवार को हुआ था। मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन से लेकर पुलिस महकमे में हडकंप मच गई। एक-दूसरे की शिकायत लेकर थाना पहुंचे छात्रों को पुलिसकर्मियों ने वीडियो देखकर जमकर फटकार लगाई। मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मीडिया से दूरी बना ली है। मामले में प्रबंधन के अधिकारी बयानबाजी करने से बच रहे है। छात्रों का मारपीट का वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, उसमें छात्रों का एक गुट दूसरे गुट के छात्रों को घेरकर डंडे मारते और गालियां देते नजर आ रहे हैं।

इन छात्रों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
प्रथम वर्ष के छात्रों की शिकायत पर प्रशांत चन्द्राकर, हर्षवर्धन साहू, अभिषेक सिंह, सुशोभित शर्मा, अरबाज, कुलदीप के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। इसी तरह से तृतीय वर्ष के छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने अनिकेत तिवारी, आदर्श, विशाल, सत्यम, गुरजीत, दीपक शाह और राहुल ध्रुव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मारपीट में छात्रों के सिर, पैर, घुटना, पीठ, गर्दन, हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।

धक्का मुक्की के विवाद में कलिंगा यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है।
– वीरेंद्र चंद्रा, निरीक्षक, मंदिर हसौद