Home छत्तीसगढ़ रेलवे के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया नारेबाजी,जानिए क्या है पूरा मामला…

रेलवे के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया नारेबाजी,जानिए क्या है पूरा मामला…

26
0

कोरबा –  कोरबा जिले में गेवरा रोड तक यात्री ट्रेन परिचालन को लेकर पैदल यात्रा शुरू हो गया है। कोयलांचल क्षेत्र के सैकड़ों लोग पैदल यात्रा में शामिल हुए हैं। वे सभी रेलवे के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा व्यवसाई संघ के सदस्यों ने गेवरा रोड तक ट्रेन परिचालन को लेकर पैदल यात्रा शुरू किया है। इस यात्रा में कोयलांचल क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं।

कुसमुंडा स्टेशन से 10 किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर कोरबा रेलवे स्टेशन के सामने धरने पर बैठकर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर एआर एम को ज्ञापन सौंपेंगे। 8 माह से गेवरा स्टेशन में रेल परिचालन है बंद है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुसमुंडा व्यवसाई संघ ने 1 माह पहले ही आंदोलन की घोषणा कर दी थी।