नई दिल्ली – तंवाग में भारत और चीन के बीच हुई झड़प को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सियासत गरमाई हुई है। इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। अलवर में कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है।
हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया?
उन्होंने कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं।