Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 4 साल, भय, आतंक और भ्रष्टाचार के – 4 साल...

कांग्रेस के 4 साल, भय, आतंक और भ्रष्टाचार के – 4 साल में छत्तीसगढ़ बना माफियाराज, गुंडाराज और अपराधियों का गढ़

31
0

कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार,कांग्रेस ने 4 साल में लूट लिया छत्तीसगढ़ का खजाना

अम्बागढ़ चौकी  – छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार समूचे भारत वर्ष में भ्रष्टाचार के मामले में इसलिए शीर्ष पर है क्योंकि यहां की सरकार भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचारियों के वकील बनकर भ्रष्टाचारियों के बचाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों को पुलिस की धमकी दे रहे हैं। राज्य सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार संगठित अपराध की तरह जड़ें जमा चुका है।

कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों के घर से किलो के भाव में सोन चांदी, हीरे, जवाहरात, मोती, बेहिसाब नगद राशि मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री करीबी अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे हैं, भ्रष्ट अधिकारियों की 152 करोड़ संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है। यह प्रमाणित हो चुका है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज में भ्रष्टचार अपनी सारी सीमाएं लांघ चुका है। छत्तीसगढ़ में गुंडाराज, माफियाराज और जंगलराज

• छत्तीसगढ़ में कानून के राज की जगह पर गुंडाराज, माफियाराज, जंगलराज

भ्रष्टाचारियों का राज चल रहा है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार इनके इशारे

कठपुतली की तरह नाच रही है क्योंकि इस सरकार का मकसद जनसेवा

दिल्ली दरबार की धन सेवा है। भूपेश बघेल सरकार ने चार साल में अपनी

के निहित स्वार्थ के लिए छत्तीसगढ़ में गुंडाराज कायम कर छत्तीसगढ़ की

ही नहीं, राजनीतिक विरोधियों के साथ साथ कांग्रेस के लोगों का जीवन भी

पर लगा दिया है। छत्तीसगढ़ में गुंडाराज का सबसे ताजा उदाहरण है कि

मना रही कांग्रेस के एक नेता को न्यायधानी में सड़क पर छलनी कर दिया.

छत्तीसगढ़ मे लगातार बढ़ते अपराध, सड़क दुर्घटना, चिठ्ठीफण्ड, वादा खिलाफ़ी, घोषणा पत्र साबित हुआ झूठ का पुलिंदा, राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद ही दयनीय, प्रदेश के युवा बेरोजगारी व नशे के गिरफ्त मे, बेरोजगारी चरम सीमा पर, छली हुई मातृ शक्ति, प्रदेश मे किसानो की स्थिति बदतर, धान खरीदी मे अनियमितता, केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने नहीं दिया 16 लाख गरीबो का घर छिना, 78% जल जीवन मिशन अपूर्ण किए, प्रधानमंत्री ग़रीबी उन्मूलन कार्य मे करोड़ो का घोटाला. तुस्टीकरण की राजनीती को बढ़ावा, शराब भरोसे राज्य सरकार, लचर स्वास्थ्य सुविधा, आरक्षण पर राजनीती कर प्रदेश के सभी वर्ग से छल, लचर विधुत सुविधा, सोसायटी का राजनैतिक दुरपयोग,प्रदेश सरकार पर भिन्न आरोप के साथ प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दिए.

प्रेस वार्ता कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा जिला अध्यक्ष संजीव शाह, जिला पंचायत अध्यक गीता घासी साहू जिला प्रभारी अरुण यादव मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, दीपक चौहन, ईश्वरी ध्रुव, श्यामा देवी नेवरे, प्रतिभा यादव, तीजन बाई, योग माया साहू, राजू कुरैशी, काशी निषाद, राजू सिन्हा अविनाश त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, समीर खान, रामाधार हिरवानी, मदन मेश्राम, राजेश सिंघि, एकलव्य साहू, आशीष द्विवेदी, देऊ कुम्भकार, जीवन काका सांगली, रुपेश यादव व श्रेष्ठ व जेस्ट कार्यकर्त्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.