शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे हंगामे के बीच एक्टर कोलकाता पहुंचे। कहा जा रहा है कि कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म पर मचे बवाल पर भी कुछ बातें कहीं। आइए जानें, पठान एक्टर शाहरुख ने चुप्पी तोड़ते हुए क्या कुछ कहा है।
फिल्म ‘पठान’ को लेकर मचे बवाल के बीच अब शाहरुख खान के बयान की चर्चा हो रही है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर चारों ओर बवाल मचा हुआ है। करीब 4 साल बाद शाहरुख खान बतौर लीड एक्टर कमबैक करन जा रह हैं और इसे लेकर उनके फैन्स काफी उत्साहित भी थे। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ और इसी के साथ दीपिका पादुकोण की भगवा बिकीनी पर बखेड़ा शुरू हो चुका है। हालांकि, अपनी फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ही शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे और यहां फिल्म पर मचे बवाल को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म को लेकर हो रही इस कॉन्ट्रोवर्सी पर जवाब भी दिया है। शाहरुख खान ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है।
शाहरुख बोले- मैं और आपलोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके सब…जिंदा हैं
शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘कुछ दिनों से हमलोग यहां पर नहीं आए हैं, आपलोगों से मुखातिब नहीं हो पाए हैं, आपलोगों से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन अब दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है, हम सब खुश हैं, मैं सबस ज्यादा खुश हूं। और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले…मैं और आपलोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके सब…जिंदा हैं।
दीपिका पादुकोण की बिकीनी पर मचा है पूरा हंगामा
याद दिला दें कि शाहरुख खान के फैन्स का उत्साह बढ़ाने के लिए हाल ही में 12 नवंबर को फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया गया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ऑरेंज रंग की बिकीनी में नजर आईं। उन हाव-भाव को लेकर गाने की काफी आलोचना हुई, लेकिन इसी बीच इस आग को हवा तब मिली जब इसे भगवा बिकीनी का नाम दिया गया और इसी वजह से फिल्म को बैन करने और इसके बायकॉट की मांग बढ़ती जा रही है।