पटना – बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। घटना छपरा के इशूवापुर और मशरख का है। बिहार में ये घटना इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि यहां शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब को खरीदना या बेचना दोनों ही गैरकानूनी है और यहां शराब का सेवन करने पर भी सजा का प्रावधान है।
शराब पीने की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का नाम-
- विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)
- हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना)
- रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )
- अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
- संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना )
- कुणाल सिंह,पिता यदु सिंह ( मशरख )
- अजय गिरी,पिता सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
- मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा,मशरक
- भरत राम,पिता मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
- जयदेव सिंह,पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
- मनोज राम,पिता लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
- मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
- नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक
- रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक
- चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक
- विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा
- गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरक