रायपुर – पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में यदि नोटा का प्रतिशत बढ़ा है, तो इसका मतलब है कि दोनों की पार्टी के प्रत्याशी से लोग संतुष्ट नहीं थे। जहां तक उपचुनाव में हार की बात है तो कांग्रेस ने सरकारी तंत्र और धन बल का दुरुपयोग कर चुनाव जीता है। सावित्री मंडावी सहानुभूति के कारण चुनाव जीती है। डॉ. रमन सिंह ने कहा, हर चुनाव में कोई न कोई तीसरा फैक्टर आता है।
जहां तक आदिवासियों के वोट की बात है, तो आदिवासियों के वोट पहले कभी विद्याचरण, जोगी, बसपा-गोंडवाना को मिलता था। इस बार सर्व आदिवासी का वोट इधर फोकस हुआ है। उन्होंने कहा, प्रदेश में 2023 का चुनाव संगठन के दम पर लड़ा जाएगा। ईडी की कार्रवाई पर रमन ने कहा, ईडी आई नहीं है, वह स्थायी रूप से यहां बैठी हुई है।
जनता का भरपूर समर्थन मिला: टेकाम
रमन के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, पांच उपचुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीती है। भानुप्रतापपुर में जो जीत हुई इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता ने स्वीकार कर अपना समर्थन दिया है।
रमन के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, पांच उपचुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीती है। भानुप्रतापपुर में जो जीत हुई इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता ने स्वीकार कर अपना समर्थन दिया है।