Home छत्तीसगढ़ निधन – हाजी अब्दुल गफ्फार मेमन

निधन – हाजी अब्दुल गफ्फार मेमन

101
0

गरियाबंद – गरियाबंद के किराना व्यापारी संघ के संरक्षक और वरिष्ठ थोक व्यवसाई हाजी अब्दुल गफ्फार मेमन का आज सुबह इंतकाल हो गया उनके निधन से नगर में शोक की लहर है। छोटे बड़े व्यापारी और नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे। हाजी अब्दुल गफ्फार मेमन को जिले के व्यापारी और लोग बस स्टेंड वाले आलू वाले सेठ के नाम से जानते थे।

70 वर्षीय हाजी अब्दुल गफ्फार भाई मेमन, रिजवान मेमन सुफियान मेंमन एवं फैजान मेमन के पिता थे। पत्रकार फारुख मेमन किराना व्यापारी याकूब मेमन तथा इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अयूब मेमन के वे बड़े भाई थे, बीते कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे तथा आज सुबह 6:30 बजे रायपुर के निजी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया उनके अंतिम विदाई यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पडा। जुम्मा नमाज़ के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी गई और गरियाबंद कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त किए। फोटो