Home देश वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी – कंपनी ने लॉन्च किया दो शानदार...

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी – कंपनी ने लॉन्च किया दो शानदार फीचर

37
0

नईदिल्ली – WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए कोई तरह के शानदार फीचर लेकर आ रहा है। ताकि वह अपने सर्विस को बेहतर कर सके और अपने कस्टमर को बढ़ा सके । वही हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए 2 शानदार फीचर लेकर आया है जो कि काफी शानदार है। इससे iOS यूजर्स मैसेज को कैप्शन के साथ फॉरवार्ड कर सकते हैं. जबकि एंड्रॉयड यूजर्स अपने आप से चैट कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है इस नए फीचर के बारे में क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर और कैसे करते है ये काम।

वॉट्सऐप ने लॉन्च किया दो शानदार फीचर

WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है। वही कंपनी द्वारा जारी किये गए फीचर में अब iOS यूजर्स किसी भी इमेज या वीडियो को कैप्शन के साथ फॉरवार्ड कर सकते हैं। अब जब आप किसी मीडिया को फॉरवार्ड करने की कोशिश करेंगे तो आपको नीचे में एक कैप्शन बॉक्स भी दिखेगा। हालांकि, यूजर इसको पसंद ना आने पर डिसमिस भी कर सकता है. यानी अगर आप इस कैप्शन बॉक्स में कुछ नहीं लिखना चाहते हैं तो इसको हटा भी सकते हैं।

इस नए फीचर के चलते अब WhatsApp यूजर्स खुद को भी मैसेज सेंड कर सकेंगे। ये फीचर हाल ही में कंपनी द्वारा यह सुविधा दी जा रही है. इससे आप नोट और मैसेज को अपने आप सेंड करके सेव रख सकते हैं। आसान भाषा में यह फीचर आपके लिए नोटपैड का काम करेगा. इसमें अच्छी बात है कि आप किसी जरूरी मैसेज को पिन या स्टार करके आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जिसे आपका काफी टाइम बचेगा और इनफार्मेशन सेव रहेगी। वॉट्सऐप का यह फीचर रेगुलर चैट की तरह ही है. लेकिन, आप अपने आप को ऑडिया-वीडियो कॉल, नोटिफिकेशन को म्यूट या ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा आपको लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको केवल नए चैट के ऑप्शन में जाकर खुद से चैटिंग शुरू कर सकते हैं।

इसके साथ ही बता दें कि यह सुविधा फिलहाल कुछ ही यूजर्स को ही दिया जा रहा है क्योकि एक साथ ये सुविधा सभी को नहीं मिल सकता है। इसलिए WhatsApp यूजर्स को इस अपडेट के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। हालांकि ये सुविधा कंपनी द्वारा जारी कर दिया गया है। अब देखना यह है कि सुविधा लोगों को कितना पसंद आता है।