Home देश गुजरात चुनाव : Poll of Exit Polls में BJP की शानदार वापसी...

गुजरात चुनाव : Poll of Exit Polls में BJP की शानदार वापसी के आसार

36
0
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम मतदान संपन्न हो गया. कई एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स में BJP की शानदार वापसी के आसार दिख रहे हैं. 

नई दिल्ली – गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम मतदान संपन्न हो गया. अभी तक आए एग्जिट पोल्स के अनुसार गुजरात में BJP लगातार सातवीं बार सत्ता में आती दिख रही है. न्यूज एक्स के अनुसार बीजेपी को 182 सीटों के विधानसभा में 117 से 140 सीट मिलने की संभावना है. कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 34 से 51 और आम आदमी पार्टी को महज 6 से 13 सीट मिल सकते हैं.वहीं टीवी 9 गुजराती के अनुसार बीजेपी को 125 से 130 सीट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 40-50 सीट और आम आदमी पार्टी को 3 से 5 सीटों पर जीत मिल सकती है. रिपब्लिक टीवी के अनुसार बीजेपी को 128 से 148 कांग्रेस को 30 से 42 और आम आदमी पार्टी को 2 से 10 सीटों पर जीत मिल सकती है.

पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्ससीटें182
गुजरातबहुमत92
स्रोत
BJP
CONG+NCP
AAP
OTH
Aaj Tak-Axis My India
129-151
16-30
9-21
2-6
ABP-CVoter
128-140
31-43
3-11
2-6
News X- Jan Ki Baat
117-140
34-51
6-13
1-2
Republic TV P-MARQ
128-148
30-42
2-10
0-3
Times Now-ETG
139
30
11
2
TV9 Gujarati
125-130
40-50
3-5
3-7
Zee News-BARC
110-125
45-60
1-5
0-4
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स
132

गौरतलब है कि गुजरात में 182 सीटों के विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान हुए हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी े बीच मुकाबला इस चुनाव में देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 साल से गुजरात में सत्ता में है.

गुजरात में वर्ष 1995 से लगातार सत्ता में BJP बनी हुई है, और वर्तमान भूपेंद्र पटेल सरकार कोशिश में है कि भारतीय जनता पार्टी को एक और कार्यकाल मिल जाए. उधर, कांग्रेस वर्ष 2017 के चुनाव नतीजों से उत्साहित है, और पिछले नतीजों को बेहतर करने की उम्मीद पाले हुए है. गुजरात में तीसरी पार्टी अरविंद केजरीवाल की AAP है, जिसे आशा है कि BJP के लगातार शासन के बाद जनता बदलाव चाहेगी और दिल्ली व पंजाब में उनका प्रदर्शन देखकर उन्हें चुन सकती है.