Home छत्तीसगढ़ आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ...

आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…

50
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण विधेयक लाकर आदिवासियों को उनका हक दिलाने की कोशिश में कदम आगे बढ़ाया है. लेकिन इसी बीच अनुसूचित जाति के छात्रों ने सरकार के फैसले का विरोध किया है. छात्रों ने पहले के ही तरह आरक्षण जारी करने की मांग को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया.

कुछ छात्र-छात्राएं सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं. प्रदर्शन में रायपुर के पेंशन बाड़ा हॉस्टल, शंकर नगर हॉस्टल, पचपेड़ी नाका हॉस्टल, डिग्रि गल्स सहित कई महाविद्यालय के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

छात्रों का कहना है कि विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसमें अनुसूचित जाति को 16% की बजाय 13% का प्रावधान है. जबकि 2012 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार द्वारा कटौती करके 12% कर दिया था. कांग्रेस के द्वारा सरकार में आने पर 16% देने का वादा किया गया था. वर्तमान में इसे 13% करना आश्चर्य लग रहा है.

इसे लेकर अनुसूचित जाति वर्ग काफी आक्रोशित है. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर 16% आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. सत्र आरक्षण को लेकर चल रहा है. अगर सरकार हमें 13% से 16% आरक्षण नहीं देती तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे.