Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय स्तर...

छत्तीसगढ़ – बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें इनका राजनीतिक सफर

52
0

रायपुर – बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. विष्णुदेव साय को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नियुक्ति के लिए निर्देश दिया है. इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने नियुक्ति आदेश जार कर दिया है.

विष्णुदेव साय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल नियुक्ति आदेश कई लोगों के नाम शामिल है. पहले तो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य में 3 लोगों को जगह दी गई है. इसमें पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को शामिल किया गया है. इसके अलाव उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रदेव सिंह को भी जगह दी गई है. विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य में उत्तराखंड के मदन कौशिक, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय,पंजाब के एस. राणा. गुरमीत सिंह सोढ़ी, मनोरंजन कालिया और अमनजोत कोर रामुवालिया को जगह दी गई है. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता में कांग्रेस से बीजेपी में नए जयवीर शेरगिल को जगह दी गई है. कांग्रेस में रहते हुए जयवीर शेरगिल राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस के थे. अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए है.

कौन है विष्णुदेव साय?

विष्णुदेव साय बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. जशपुर जिले के किशन परिवार साय ने राजनीति में लंबी छलांग लगाई है. 16वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. भारत सरकार के इस्पात और खान राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं अगस्त 2022 से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. लेकिन चुनाव को सामने देखते हुए पार्टी ने विष्णुदेव साय को हटाकर सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

इससे पहले इन नेताओं को मिली है जगह

गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के सीनियर लीडर अजय चंद्राकर और लता उसेंडी को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे है. अब एक और नेता को भी बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली है.