रायपुर – छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. नवंबर महीने के आख़री सप्ताह से ही राजधानी समेत प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को दिन के समय में गर्मी महसूस नहीं हो रही है, जबकि रात के ठंड बढ़ गई है. दिन में धूप अब मिठी लगने लगी है क्योंकि धूप में पहले जैसी तपिस नहीं रही है. लोग दिन में मौसम का मजा लेने के लिए शहर के पर्यटन स्थलों का रूख कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठंड पड़ सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्यादा ठंड का अहसास होगा. प्रदेश में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात हो गए हैं. वहीं, रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. प्रदेश भर में सबसे न्यूनतम तापमान कोरिया 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश का मौसम आने वाले दिनों में भी शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला भी बरकरार रहेगा. छत्तीसगढ़ में अब सुबह और रात के साथ ही शाम को भी ठंड बढ़ने लगी है. आउटर क्षेत्रों में लोग ठण्ड से बचने के लिए अभी से ही अलाव जलाते दिखाई दे रहे हैं.