Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – कांकेर में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के टैंकरों छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ – कांकेर में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के टैंकरों छत्तीसगढ़ को नक्सलियों ने फूंका, कोई हताहत नहीं

37
0

कांकेर – दुर्गूकोंदल पुलिस थाना क्षेत्र के मेड़ों गांव में गुरुवार रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगा दी। ये वाहन लाटमरका मार्ग पर निर्माण कार्य लगे थे। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन दुर्गूकोंदल पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन की है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने रात्रि करीब 10 बजे ग्राम मेड़ो में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन आग लगाते ही टैंकर का टायर फटने से लोग घरों से बाहर निकल आए। आम लोगों आहट पाते ही नक्सली भाग गए। घटना स्थल पर पांच वाहन खड़े थे। नक्सलियों ने टैंकर को निशाना बनाया है। फिलहाल सड़क निर्माण करा रही कंपनी के टैंकरों में तीन टायरों के जलने के अलावा कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। पुलिस और बीएसएफ घटना के संबंध जांच कर रही है।