Home छत्तीसगढ़ मजदूरी मांगने पर सचिव ने फोड़ा ग्रामीण का सिर…मामले मे बयान देने...

मजदूरी मांगने पर सचिव ने फोड़ा ग्रामीण का सिर…मामले मे बयान देने ग्रामीण पहुंचे थाना

168
0
सचिव के पक्ष में सरपंच सहित कई ग्रामीणों ने दिया बयान और कहा सचिव पर लगाऐ गए आरोप गलत, दूसरी ओर पीड़ित के पक्ष मे सामने आई उपसरपंच ने कहा सचिव को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाय 

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 07 किमी दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी राशि मांगने विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम जब ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा जाति सूचक गाली गलौच करते हुए लहु लुहान होते तक मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए कल गुरुवार को कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कमार जनजाति के ग्रामीणजन मैनपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुए सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित करने के साथ गिरफ्तार करने की मांग किया गया था

सचिव के पक्ष में बयान देने सरपंच,पंच व ग्रामीण पहुंचे

इस मामले में आज दूसरे दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत तुहामेटा के सरपंच श्रीमती अंजुलता नागेश, सचिव निर्मल देशमुख, पंच खोलूराम कोमर्रा मानसिंह नागेश, श्यामलाल नागेश, सुबे सिह, दुकालूराम, कौशिकराम, जयसिह यादव एवं ग्रामीण थाना पहुंचे और उन्होंने बताया कि सचिव और सरपंच को बदनाम करने के लिये इस तरह की बात किया जा रहा है उस दिन सोमारू राम स्वयं हाथ मे लाठी लिये सेल्समेन के साथ विवाद कर रहा था और सेल्समेन पंचायत के भीतर घुस गया साथ ही सचिव को जान से मारने की धमकी सोमारू राम द्वारा दिया गया और नशे में धुत सोमारू राम कुर्सी पर गिर गया जिससे उसके सिर मे चोट लगी है

उपसरपंच श्रीमती धरमीन सोरी ने कहा सचिव निर्मल देशमुख को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये

सचिव के द्वारा कमार जाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नही ले रहा है अब इस मामले मे ग्राम पंचायत तुहामेटा की उपसरपंच श्रीमती धरमीन बाई सोरी भी सामने आ गई है उन्होने कहा कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम जब अपने मेहनत मजदूरी की राशि मांगने पंचायत पहुंचे तो उनके साथ सचिव निर्मल देशमुख द्वारा मारपीट किया गया है और विशेष पिछड़ी जनजाति ग्रामीण के साथ जाति सूचक गाली गलौच किया गया है जो बेहद गंभीर मामला है और अब अपने आप को बचाने सचिव निर्मल देशमुख द्वारा गांव के लोगो को आपस मे लड़ा रहे है और गांव में फुट डालने की कोशिश किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है इस मामले को लेकर कमार जनजाति के लोगो मे भारी आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है श्रीमती धरमीन सोरी ने आरोप लगाते हुए कहा अभी तक सचिव निर्मल देशमुख को तो निलंबित कर दिया जाना था उपसरपंच ने कहा तत्काल सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये।

पीड़ित सोमारू राम के साथ कड़ाके के ठंड में बड़ी संख्या में ग्रामीण मैनपुर पहुंचकर देर शाम तक डटे रहे

ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच श्रीमती धरमीन सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कमार जनजाति के लोग आज दूसरे दिन सबसे पहले जनपद पंचायत एवं एसडीएम कार्यालय और थाना में फिर ज्ञापन सौंपा है

पहुंचे पर जनपद पंचायत में सीईओ के अनुपस्थित रहने के कारण जनपद के बाबू को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है वहीं एसडीएम कार्यालय और थाना में भी ज्ञापन सौंपा है देर रात खबर लिखे जाने तक उपसरपंच श्रीमती धरमीन सोरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कमार जनजाति के लोग पीड़ित के साथ मैनपुर में बयान देने डटे हुए है लेकिन इनका बयान कल हो पायेगा ऐसी जानकारी मिल रही है। इस मौके पर उपसरपंच के साथ गणेशराम कमार, रामसिंह कमार, रमशीला, पालसिंह, देवराम, जगतराम, रामलाल, सुखराम, फिरतूराम, रामजीत, राजबती, धनमोतिन, बुधराम, पार्वती सहित लगभग 100 से ज्यादा कमार जनजाति के लोग उपस्थित है और इस मामले को लेकर आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करने कल शनिवार को कमार समाज की बैठक भी बुलाई गई है।यह जानकारी उपसरपंच धरमीन सोरी द्वारा दिया गया है