Home छत्तीसगढ़ चक्काजाम के दौरान पथराव तोड़फोड़ घटना के बाद ग्राम ध्रुवागुड़ी पुलिस छावनी...

चक्काजाम के दौरान पथराव तोड़फोड़ घटना के बाद ग्राम ध्रुवागुड़ी पुलिस छावनी में तब्दील

57
0

भाजपा नेता सहित 26 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज

आज मंगलवार दुसरे दिन फिर पहुंचे किसान चक्काजाम करने लेकिन आश्वासन बाद ग्रामीण वापस लौटे

शेख हसन खान गरियाबंद/मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के ध्रुवागुड़ी में धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर ग्राम कंडेकेला सहित सात ग्रामों के सैकडो महिला पुरुष किसानों द्वारा सोमवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर ध्रुवागुडी मार्ग में सुबह 09 बजे से चक्काजाम प्रारंभ कर दिया गया था और दोपहर के बाद अचानक चक्काजाम में शामिल किसान आक्रोशित हो गए तथा देखते ही देखते चारों तरफ पत्थरबाजी होने लगी दर्जनभर ट्रक व अन्य वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए पुलिस के वाहन को भी पलट दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के कई जवान घायल हो गए दूसरी ओर कई किसानों की भी जख्मी होने की जानकारी मिली है इस घटना के बाद सोमवार देर रात थाने में 26 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है जिसमें भाजपा के 2 बड़े नेता भी शामिल है पुलिसकर्मियों पर पथराव व अन्य मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है इसमें भाजपा के जिला महामंत्री जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा ,भाजपा युवा मोर्चा गरियाबंद जिला अध्यक्ष माखन कश्यप का भी नाम शामिल है।

वही देर रात कोही बड़ी संख्या में पुलिस के बल क्षेत्र में पहुंच गए थे, आज दूसरे दिन मंगलवार को फिर एक बार किसान सुबह से विभिन्न वाहनों में भरकर चक्काजाम करने ध्रुवागुड़ी पहुंचने लगे थे इसके पहले ही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला और किसानों ने अफसरों के आश्वासन पर वापस लौटने का फैसला किया तो दूसरी ओर अफसरों ने उनकी धान खरीदी की मांग को शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही है,