Bharat Jodo Yatra तैयारियां भी जोरों पर है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से 250 यात्री 25 नवम्बर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे. वहां 26 से 28 नवम्बर तक सभी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा होंगे। इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी वरिष्ठ मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में छात्तिस्घढ़ के 250 नेताओं शामिल होने वाले हैं. राहुल गाँधी के भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में छत्तीसगढ़ शामिल नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ के तमाम प्रमुख नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्री भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के प्रदेश के निमाड़-मालवा अंचल में ये सरे नाता और मंत्री जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 23 तारीख को दाखिल होने वाली है. इसकी तैयारियां भी जोरों पर है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से 250 यात्री 25 नवम्बर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे. वहां 26 से 28 नवम्बर तक सभी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा होंगे। इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी वरिष्ठ मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं.
इसके लिए सभी लोग अपने साधनों से मध्य प्रदेश जाएंगे. बताया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के यात्री खरगोन िजले के खेरदा गांव से इस पदयात्रा से जुड़ने वाले हैं. उस दिन मोरटक्का में रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन की यात्रा मोरटक्का से यात्रा शुरू कर इंदौर के महू तक जाएगी. 28 नवम्बर को पदयात्रा महू से शुरू होकर इंदौर के राजबाड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उस दिन रात्रि विश्राम इंदौर के खालसा स्टेडियम में होना है. इंदौर के बाद छत्तीसगढ़ के पदयात्री वापस लौट आएंगे.