एडिशनल SP लखन पटले ने बताया कि इस गिरोह में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल है। वह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में सस्पेंड होकर जेल जा चुक है। वह भी अपने तीन अन्य साथियों के साथ फरार है। सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
राजनांदगांव – झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में महिला सहित नौ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए आरोपी पहले झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का झांसा देते। इसके बाद उनके साथी पुलिसकर्मी बनकर पहुंचते और डराकर लूट लेते थे। मामला चिखरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इलाज के लिए आरोपी से किया संपर्क
राजनांदगांव SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि स्थानीय एक महिला को पैर में तकलीफ थी। उसने काफी जगह इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। इसी दौरान महिला के पति को ग्राम बोरी में रहने वाले ज्ञानू सिंह के बारे में पता चला कि वह आयुर्वेदिक दवाई देता है। इसके बाद दंपती ने ज्ञानू सिंह से संपर्क किया। ज्ञानू सिंह 5 नवंबर को दंपती के घर आया और कहा कि बस्तर के एक बड़े बैगा को बुलवाऊंगा।
झांसा देकर तीन बार में लिए रुपये
आरोपी ज्ञानू ने झांसा देकर महिला के पति से फोन-पे के जरिए पांच हजार रुपये ले लिए। 9 नवंबर को फिर से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद 13 नवंबर को एक हजार रुपये महिला से ले लिए। फिर झाड़-फूंक कराने के नाम पर उन्हें ग्राम बोईरडीह के मकान में ले गया। इस दौरान झाड़-फूंक का नाटकीय माहौल चलता रहा। इसी बीच मकान में एक महिला और कुछ अन्य लोग पुलिस बनकर पहुंच गए।
पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे और लूट लिया
आरोपियों ने धमकाया कि झाड़-फूंक के नाम पर गलत काम कर रहे हो, और पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर मारपीट करने लगे। इस पर महिला के पति ने अपने साले से फोन-पे के जरिए एक लाख रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कराए। आरोपियों ने उसने पहनी हुई सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपये भी छीन लिए। किसी तरह दंपती उनके चंगुल से छूटकर थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई।
आरोपियों से एयरगन, नकदी बरामद
एडिशनल SP लखन पटले ने बताया कि, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी राजेश गोड़, खन्ना ठाकुर, तारकेश्वर राजपूत, सूरज कुमार वर्मा, संत कुमार पारदी, चांदनी पारदी, ज्ञानू सिंह, विनोद निषाद और राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो मोबाइल, एक नग एयरगन और ठगी की रकम में से 37 हजार रुपये व सोने की अंगूठी बरामद की है।