Home छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर उपचुनाव – कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM के साथ सावित्री,...

भानुप्रतापपुर उपचुनाव – कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM के साथ सावित्री, पिकअप से पहुंचे नेताम

40
0
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्तूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी कर दी गई। पांच दिसंबर को मतगणना होगी और आठ दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

रायपुर –  कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी थार गाड़ी में सवार थीं। वहीं भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम खुली पिकअप से वरिष्ठ नेताओं के संग खड़े होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना-अपना नामांकन किया।

पिकअप से नामांकन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार।
मालवाहक में प्रत्याशी, पीछे कारों में नेताओं का काफिला
सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम अपने निर्वाचन के लिए गए। उन्हें फूलों से सजे मालवाहक वाहन में ले जाया गया। उनके साथ कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे। उनके पीछे-पीछे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नंदकुमार साय, रामसेवक पैकरा सहित अन्य नेताओं का काफिला था।