Home छत्तीसगढ़ स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद अपनाना आज के समय में बहुत जरूरी

स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद अपनाना आज के समय में बहुत जरूरी

169
0

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आयुष स्वस्थ मेला का किया शुभारंभ

गरियाबंद – ग्राम पंचायत गाड़ाघाट में निशुल्क आयुष स्वास्थ मेला का शुभारंभ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर किया इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम के पुजारी सुंदरसिंह सोम, मनीराम ओटी, नाकोराम सोम, जगदीश निधि, जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ निकिता ध्रुव, कल्याण सोम, नरेन्द्र बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

आयोजित स्वास्थ्य शिविर को ंसबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा क्षेत्र के सैकड़ों लोग आज अपने तकलीफों को लेकर स्वस्थ शिविर में पहुंचे हैं सभी का यहा निशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया जाएगा।

श्री ध्रुव ने कहा किसी भी किस्म के बिमारियों का उपचार आयुर्वेद से संभव है, उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय मंे सुखी और स्वास्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद अपनाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से डाॅ. मनीष कुमार पटेल, राजकुमार कन्नौजे, संतराम गेंडरे, मिथलेश ठाकुर, डाॅ. मनमोहन यादव, बालाराम ध्रुव, मनीराम ओटी, हरेन्द्र बघेल, जगदीश निधि, इंदर मांझी, फुलचंद सोम, प्रहलाद नागेश, बंशीधर ध्रुव, जितेन्द्र सोम, मनीष पात्र, प्रितलाल यादव, नवीन राम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।